संजय गुप्ता/बलरामपुर@ जिले में गणेश पूजा के नाम पर लगातार भक्ति की आड़ में अश्लीलता परोसी जा रही है.. जरहा डीह के बाद अब भेदमी पुटसुरा पंचायत से एक और वीडियो वायरल हुआ है.. वीडियो में गणेश जी के पंडाल के पास ही आर्केस्ट्रा के दौरान भोजपुरी गानों पर खुलेआम अश्लील नाच-गाना होता दिख रहा है??
नाबालिग भी बने हुड़दंग का हिस्सा
वायरल वीडियो में 15–16 साल के नाबालिग लड़के भी स्टेज और भीड़ में अश्लील भोजपुरी धुनों पर झूमते और हुड़दंग करते नजर आ रहे हैं.. बताया जा रहा है कि 28 अगस्त की रात ये युवक पूरी रात डीजे की तेज आवाज और अश्लील गीतों में डूबे रहे, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि या पुलिस ने रोकने की जहमत नहीं उठाई..
पूरी रात डीजे की गूंज
ग्रामीणों के मुताबिक गणेश पंडाल के पास लगे इस कार्यक्रम में पूरी रात अशोभनीय गाने बजते रहे.. धार्मिक आयोजन की गरिमा ध्वस्त होती रही और आस्था के पर्व को नाइट शो में तब्दील कर दिया गया..
कार्यक्रम बना चर्चा का विषय
इस आर्केस्ट्रा के बाद पूरे गांव में पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है, आवश्यक तो इस कार्यक्रम को लेकर बेहद खुश है लेकिन कुछ वहां के स्थानीय युवा तथा बड़े बुजुर्ग इस कार्यक्रम की दबे जुबान में निंदा भी कर रहे हैं..
किसके संरक्षण में हुआ कार्यक्रम?
यह एक समिति के द्वारा आयोजित किया गया था.. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर धार्मिक आयोजनों में इस तरह की अश्लीलता किसके संरक्षण में हो रही है?
प्रशासन पर उठ रहे सवाल
लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने प्रशासन की भूमिका पर भी गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं.. ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मामले पर पुलिस तत्काल संज्ञान ले और भविष्य में धार्मिक आयोजनों की आड़ में होने वाले ऐसे कार्यक्रमों पर सख्त रोक लगाए..