EXCLUSIVE
---Advertisement---

लुती जलाशय हादसे को लेकर खैरवार समाज ने दिया आंदोलन का अल्टीमेटम !

On: Sunday, September 7, 2025 1:25 PM
---Advertisement---

संजय गुप्ता/बलरामपुर@ ग्राम धनेशपुर के लुतीया बांध के टूटने से खैरवार जाति के एक परिवार के दो गर्भवती महिलाओं सहित 6 लोगों की मौत हो गई है.. साथ ही अन्य परिवारों से एक व्यक्ति की मृत्यु, दो लापता, कई घायल, मृत मवेशियों तथा फसल नुकसान का मामला सामने आया है.. उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर खैरवार समाज ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि दिनांक 07 सितंबर 2025, रविवार को सुबह 11 बजे तातापानी मुख्य मार्ग NH-343 पर चक्का जाम कर आर्थिक नाकाबंदी की जाएगी।

तय और निर्धारित समय के अनुसार समय बदल चुका है लेकिन इसके मद्दे नजर पुलिस ने हर तरह से हड़ताल तथा चक्का जाम को रोकने पुलिस ने व्यवस्था बना कर रखी है..

खरवार समाज ने इस आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी शासन–प्रशासन की होगी यह अल्टीमेटम भी दे रखा है साथ ही खैरवार समाज व आम जनता ने आंदोलन का आह्वान किया है..

सभी से संयम बनाए रखते हुए समर्थन की अपील।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!